Crushed Season 4 Review in Hindi | क्रश्ड सीजन 4 का रिव्यू हिंदी में

आज हम, क्रश्ड के सीजन फोर के बारे में जानने वाले हैं, जो कि भाई साहब, सीजन फिनाले है।


तो दोस्तों, यह फिनाले कैसा रहा? शो की एंडिंग कैसी है? आज हम लोग, इस रिव्यू में जानने वाले हैं। वेल दोस्तों, क्रश्ड का सीजन फोर, वहीं से शुरू होता है जहां पर इसका सीजन थ्री खत्म हुआ था। मतलब कि भाई सैम, फिर से अब लौट चुका है, एलसीसी के अंदर। आदिया, उससे रूठी हुई है। उसका फ्रेंड, प्रतीप, उससे रूठा हुआ है।






School Memories Become Fresh | स्कूल की यादें ताजा हो जाती है


तो क्या सैम, सबको मना पाएगा या फिर नहीं? एंड में क्या होता है, क्या नहीं होता है, वो जानने के लिए दोस्तों, आपको ही शो देखना ना होगा, जिसके छह एपिसोड्स हैं। जिनकी लेंथ, 22 मिनट से 28 मिनट तक वैरी करती है। जो फाइनल एपिसोड है, वो 43 मिनट का है।


क्रश्ड के सीजन फोर का रिव्यू, दोस्तों, अगर मैं आपके लिए एक लाइन में करना चाहूं, तो इतना कहूंगा कि सीजन वन के बाद, सीजन फोर में वो इमोशन है, जो कि पूरी तरीके से हिट हुए हैं। यस दोस्तों, फाइनली इस शो को कंप्लीट कर दिया गया है, खत्म कर दिया गया है और जो एंड आपको देखने को मिलेगा, वो काफी अच्छा था। आई मीन भाई साहब, एंड देख के आप इमोशनल हो जाओगे। आपकी स्कूल की जो यादें हैं, वो पूरी तरीके से यहां पर ताजा होने वाली हैं।


स्टार्ट के पांच एपिसोड, दोस्तों, एक तरफ हैं और जो एपिसोड नंबर छह है, वो एक तरफ है। एपिसोड नंबर छह ने जो इमोशनल हिट किया है, ना। देखिए, स्कूल लाइफ हमने भी निकाली है और आज के बच्चे भी निकाल रहे हैं।



Dynamic Performance of Sam and Aadya | सैम और आद्या का डायनामिक्स परफॉरमेंस


दोनों जनरेशन में काफी डिफरेंस है, काफी अंतर है, लेकिन फेबल का जो मोमेंट है, वो उनसे रिलेट कर सकते हैं और हम भी करते हैं। तो मतलब, जो फैरड वाला मूवमेंट यहां पर क्रिएट किया गया है ना, वो बहुत ही, बहुत ही, बहुत ही इमोशनल किया गया है।


एपिसोड नंबर छह के अंदर, जहां पर शज को इतने कमाल तरीके से प्रेजेंट किया गया है, कैरेक्टर्स को, उनकी डायनामिक्स को, उनके इमोशंस को, सबको काफी कमाल तरीके से यहां पे प्रेजेंट किया गया है। दोस्तों, सीजन फोर मे पूरी तरीके से सेम पर फोकस किया गया है, जहां पर भाई पहले सीजन में प्रतीक और उनकी गर्लफ्रेंड के आपको बहुत ही कॉन्फ्लेट देखने को मिले थे।


यह वाला सीजन पूरी तरीके से सैम और आद्या पर बेस था और दोनों ने यार, काफी कमाल काम किया है। आई मीन भाई, चाहे एक्टिंग हो, चाहे उनके किरदार हो, इतने कमाल तरीके से ऐक्टिंग किए गए हैं, कि आपको देख के मजा आएगा। स्पेशली, जो आजकल के बच्चे हैं, उनको तो ये सब कैरेक्टर काफी ज्यादा रिलेटेबल लगने वाले हैं और वो इन कैरेक्टर्स को, उनकी बॉन्डिंग को, उनकी डायनेमिक्स को, उनके इमोशंस को, पूरी तरीके से एंजॉय करने वाले हैं।



The Show Was Presented Well | शो को अच्छी तरह प्रेजेंट किया गया


यह शो, आजकल के 14-15 साल के बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, तो उनको अट्रैक्ट करने की हर चीज यहां पर थी और अच्छी बात ये है, कोई वल्ग टी यहां पर शो नहीं की गई, जो कि इस टाइप के शोज में आपको अक्सर देखने को मिल जाती है। वो चीज यहां पे नहीं थी। इमोशंस को एक सटल वे के अंदर प्रेजेंट किया गया है। कहीं पर भी चीजें एकदम ओवर द टॉप या फिर अब डक्ट लगी हो, ऐसा बिल्कुल नहीं था।


इसके अलावा, दोस्तों, शो का म्यूजिक अच्छा है, अच्छे गाने आपको सुनने को मिलते हैं, बीजीएम भी काफी अच्छा सुनने को मिलता है, हल्की-फुल्की कॉमेडी है और अच्छे खासे यहां पर आपको इमोशंस देखने को मिलते हैं। ऑल इन ऑल, दोस्तों, मेरे अकॉर्डिंग क्रस्ट का सीजन फोर, वन ऑफ द फाइनल सीजन है। सीजन वन के बाद, सीजन फोर वो सीजन है, जिसको देख के आपको काफी मजा आने वाला है।


बात करूं पैडल गाइडलाइंस की, तो शो एकदम नीट एंड क्लीन है, कोई वल्गे ट चीप फटता आपको देखने को मिलती नहीं है। तो दोस्तों, बस यथा मेरा रिव्यू।


Post a Comment

0 Comments