Sunflower Season 2 Review in Hindi | सनफ्लावर सीजन 2 रिव्यू हिंदी में

सनफ्लावर का सीजन टू, सनफ्लावर के सीजन वन के एंड से कंटिन्यू, आपको देखने को मिलता है। जिसके आठ एपिसोड हैं, जिनकी लेंथ 35 से 40 मिनट तक वैरी करती है। अब दोस्तों, अगर सनफ्लावर के सीजन टू का रिव्यू मैं आपके लिए एक लाइन में करना चाहूं, तो इतना होंगा कि मुझे एटलीस्ट सीजन टू, सीजन वन से थोड़ा बेटर लगा।


सीजन वन के अंदर कुछ मजा नहीं आया था, शोता खास लगा नहीं था। हां, लार्ज नंबर ऑफ ऑडियंस को शो काफी अच्छा लगा। शो वर्क नहीं कर पाया, बट सेकंड सीजन के अंदर कुछ कुछ चीजें ऐसी हैं, जो कि मुझे पर्सनली काफी अच्छी लगी। इस शो के सीजन टू के अंदर जो किलर है, वो रिवील कर दिया। यस सीजन थ आएगा, लेकिन उसके अंदर कुछ अलग एंगल्स को एक्सप्लोर करने वाले हैं, जो कि ऑफकोर्स यहां से जुड़े हुए होने वाले हैं।






Girish Kulkarni and Sunil Grover Performed Well | गिरीश कुलकर्णी एंड सुनील ग्रोवर ने अच्छा परफॉर्म किया

यहां पर दोस्तों, जो डार्क ह्यूमर आपको देखने को मिलता है, वो काफी जगहों पे अच्छे तरीके से वर्क कर रहा था। जहां पे ऑफकोर्स हंसी तो आती है, स्पेशली सेकंड एपिसोड के अंदर, जिस टाइप से जो किरदार है सोनू का, वो एक्सप्लेन करता है कि वो पंजाब में कैसे फंसा। उस सीन को, जिस टाइप से उन्होंने विजुलाइज किया है, कहीं ना कहीं ऑडियो सीरीज की वाइब आ रही थी। मतलब, जिस टाइप से पीछे बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है, सीन एक्सप्लोर हो रहे हैं, वो चीज काफी अच्छी लगी।


इसके अलावा भी, और कई सारे ऐसे कॉमेडी सींस हैं, जिनको देखकर आपको मजा आने वाला है। तो यस ह्यूमर के मामले में, ये शो पूरी तरीके से वर्क करता है। इसके अलावा, कुछ थलंग मोमेंट्स भी हैं, जो कि अच्छे हैं। क्लाइमैक्स भी, कहीं ना कहीं, डिसेंट लगा। बात करूं एक्टर्स की एक्टिंग की, तो सुनील गवर इज सुपर्ब। सोनू के किरदार के अंदर, वो लौटे हैं और एफर्टलेस लगे हैं।


मतलब, उनके काम को देख के, वो लगा ही नहीं कि उन्होंने कुछ खास मेहनत की होगी। मतलब, ऐसा लगा कि यह इनके बाए हाथ का खेल था। सुनीर गौर के अलावा, जिस एक्टर ने आछ पर्फॉर्म किया, वो थे गिरीश कुलकर्णी, जो कि बने सब इंस्पेक्टर तांबे। उनके वन लाइनर्स, आप सुनो, क्या कमाल थे। और, जिस टाइप से उनकी बॉन्डिंग थी, बाकी कैरेक्टर के साथ में, एफर्टलेस, मतलब, कमाल काम किया गश कुणी ने।


Some Things are Imaginary | कुछ चीजें काल्पनिक है


रणवीर शौरी भी हैं, उनका काम डिसेंट है। अदा शर्मा, यहां पर आपको देखने को मिलती है, वो एक नया किरदार है, वो ठीक-ठाक लगी है। शो की प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी लगी, बढ़िय लगी, इसके अलावा, इसका जो बीजीएम है, वो काफी अच्छा है। इस बार, आपको दो गाने भी सुनने को मिलते हैं।


आप इस शो को देखने की प्लानिंग कर रहे हो, तो प्लीज पहले पॉपकॉर्न ले कर बैठें। क्योंकि भाई साहब, कई जगह ऐसी है जहां लॉजिक कहीं बैठ नहीं रहता। मतलब, पुलिस स्टेशन के अंदर आप हो, पुलिस वाले आपको इंटेरोगेट कर रहे हैं, और आप बकती कर रहे हो। मतलब, लाइफ में ना, ऐसा कॉन्फिडेंट चाहिए कि पुलिस वाले से फेस टू फेस, आंखों में आंखें डाल के, बकती कर सके। ये चीज कहां होती है? और पुलिस भी उसको एकदम लाइटली ले रही है, सब कुछ सुन रही है। ऐसा होता नहीं है।


रियल वर्ल्ड में ये चीजें नहीं होती हैं। और तो, इस शो में वो चीज दिखाना, वो एंगल डालना, वो समझ के बाड़ था। इसके अलावा, पुलिस वाले की लव स्टोरी दिखाना, उसका भी कुछ खास मतलब नहीं बन रहा था। इसके अलावा, सोनू जब होता है किडनैप तो, उसकी जो बैक स्टोरी थी, मुझे लगा उसमें कुछ होगा ऐसा, लेकिन मजा नहीं आया। हालांकि, ऑफकोर्स, उसके अंदर है कुछ ऐसा ट्विस्ट जो कि बाद में खुलेगा, सीजन 2 के अंदर।



Got a Hint of Season 3 | सीजन 3 का हिंट मिल गया 


क्लाइमैक्स में एक चीज काफी अच्छी है, और वो है सोन के किरदार के बारे में। एक कुछ हिंट तो मिल चुका है कि सोन का किरदार क्या होने वाला है, लेकिन जो एक मिस्ट्री क्रिएट की है, डेफिनेटली श्यर कि सीजन 3 सबसे बवाल होने वाला है। सिर्फ और सिर्फ सोनू का जो किरदार है, उसके कारण से, सोनू का किरदार सीजन 3 में धमाल मचाने वाला है। और कई सारी ऐसी मिस्ट्री खुलेगी जिसको देखकर इंसान हक्का बक्का बचका हो जाएगा। 


ऐसी भाई साहब, कहीं ना कहीं ना, यहां पर प्रॉमिस की गई है। बट दोस्तों, ओवरऑल, सनफ्लावर का सीजन 2 मे लिए एक डिसेंट अटेंप्ट साबित हुआ है। एटलीस्ट, सीजन 1 से ये बेटर लगा है। कई लोगों को शायद खराब भी लग सकता है, और कई लोगों को ज्यादा अच्छा भी लग सकता है। दोस्तों, पैटल गाइडलाइंस की तो, शो के अंदर गालीयां हैं, और भरभर के गाली हैं, लेकिन हां, कोई सीन वल्गेट एडल सीन आपको देखने को मिलता नहीं।


तो दोस्तों, बस ना, मेरा रिव्यू G5 के न्यू शो सनफ्लावर के सीजन 2 पर, उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा रिव्यू पसंद आया होगा।

Post a Comment

0 Comments