Echo Explanation in Hindi | इको एक्सप्लनेशन हिंदी में

 

Some Ancient Beings in Echo | कुछ प्राचीन प्राणी

कुछ अजीब से दिखने वाले प्राणि जो कि एक पूल से बाहर निकलते हैं और ऐसा पता चलता है कि वो किसी केव के अंदर है। फिर अचानक से वो केव फॉल इन करने लगती है। अब वो फॉल इन क्यों होता है, कैसे होता है, वो कुछ भी हमको नहीं बताया गया। इनफैक्ट, ये भी नहीं बताया गया कि ये कौन से टाइम पीरियड की बात है। लेकिन हां, इन लोगों को देखकर ये बात समझ में आ जाती है कि ये ह्यूमन बीइंग्स नहीं होते हैं। जिनमें से एक इस पूरी केव को पकड़ के इन सब की जान बचा लेती है।

ये सबके सब लोग कुछ एसेंट बीइंग्स वगैरह होंगे जो किसी और पॉकेट डायमेंशन से यहां पर आए होंगे। और ऐसे ही कुछ हम लोगों ने वोटिफ के कहोड़ा एपिसोड में भी देखा था, जिसको टेसर के थ्रू अपनी पावर्स मिलती हैं और वो टेसर के ब्लीड करने की वजह से एक पॉकेट डायमेंशन में पहुंच जाते हैं जो कि टेसर का ही क्रिएट किया हुआ था। तो मे बी यहां पर भी ऐसा ही कुछ हो रहा होगा। ये टेसर एक्चुअली करवा रहा होगा, लेकिन कुछ-कुछ वैसा ही कनेक्शन हम लोग फील कर सकते हैं।

अब ये बीइंग्स जब यहां पर आते हैं तो इनके ऊपर की जो शेल होता है, वो विल्ट अवे हो जाता है और फिर ये ह्यूमंस में ट्रांसफॉर्म हो जाते हैं और इनके ऊपर जो मार्किंग्स होती हैं, वो टैटूज में कन्वर्ट हो जाते हैं। और उसके बाद इनकी जनरेशन यहीं पर रहना शुरू कर देती है।

 

Lopez Family Maya and her Entire Family | लोपेज परिवार माया और उसकी पूरी फैमिली

अब यहां से हमारी कहानी पहुंचती है 2007 में जहां पर हम लोग लोपेज परिवार को देखते हैं जोकि माया और उसकी पूरी फैमिली को मिलाकर बना होता है। कि मॉम उसको गाड़ी में बिठाकर लेके जा रही होती है। लेकिन फिर इसके बाद हमें काफी सारी चीजें वैसे ही प्ले आउट होते हुए दिखाई जाती हैं जैसा हम लोगों ने हॉकआई के शो में देखा था। लेकिन यहां पर कुछ-कुछ चीजों को बहुत ही सटल तरीके से चेंज कर दिया गया है। जैसे कि हॉकआई और माया के बीच में एक डायलॉग होता है, उसको भी थोड़ा सा चेंज किया गया है।

फिर इसके बाद जो किंग पिन माया से कन्वर्सेशन करता है, तो उस टाइम पर वो इतना ज्यादा प्रोनाउंस तरीके से एसएल को नहीं बोलता। ये प्रोबेबली डिलीटेड सींस हैं जिनको इस वाले शो के लिए रीयूज किया गया होगा। और वो जो अपने हाथ को उसके मुंह पे रखते हैं, तो वो ऐसे इंप्रिंट हो जाता है और वो पूरी जिंदगी भर उनके हाथ के छापे को अपने मुंह पे लेके घूमती है।

 

Wilson Fish and Maya | विल्सन फिस और माया

लेकिन फिर हमको दिखाया जाता है कि विल्सन फिस कैसे करके माया को मैनिपुलेट करना शुरू करता है और उसके अंदर का जो एंगर और रेज है उसको अपने तरफ चैनल करना शुरू कर देता है। मतलब इन अ वे, वो उसको मैनिपुलेट करता है अपने खुद के एंपायर को ग्रो करने के लिए। और स्टार्टिंग में तो ये चीज माया के लिए काफी डिफिकल्ट होती है। ये वाली पूरी सीक्वेंस काफी ब्यूटीफुली क्राफ्ट की गई थी, स्पेशल तब जब हमारे मैथ मडक की एंट्री होती है। और सबसे बढ़िया ट्विस्ट ये था कि डेयर डेविल इस पूरे शो में तब अपीयर होता है जब हम लोग पुरानी सीक्वेंस देख रहे होते हैं।

मतलब टेक्निकली हम लोगों ने एकको में डेयर डेविल को शी हल्क से भी पहले अपीयर होते हुए देख लिया। मतलब अवेंजर्स एंड गेम के बाद से सब कुछ ऊपर नीचे हो चुका है। तो उस हिसाब से एमसीयू की जो टाइमलाइन बनी है, उसमें शी हल्क टेक प्लेस करना चाहिए 2024 से 2025 के बीच में। और उसी बीच हमको डेयर डेविल शी हल्क वाले शो में देखने को मिला, लेकिन एको में जो हमको डेयर डेविल देखने को मिलता है, तो वो टाइम में पीछे टेक प्लेस कर रहा है। मतलब एकको जब किंग पिन के लिए काम कर रही थी, जब वो सारी की सारी चीजों को फिगर आउट करना सीख ही रही होती है, तब उसका सामना होता है डेयर डेविल से। और अगर इसको मैं एमसीयू की टाइमलाइन के हिसाब से कैलकुलेट करने की कोशिश करूं, तो हॉक आई रॉन एंड मन के अपने एडवेंचर्स को पूरा करने की कोशिश कर रहा था, तो ये डेयर डेविल के तीनों सीजन के बाद टेक प्लेस करने वाली फाइट है।

 

Dare Devil Already Seen | डेयर डेविल ऑलरेडी देख चुके है

व्हिच कैंड ऑफ मेक्स सेंस है, क्योंकि अगर आप इस वाली पूरी फाइट सीक्वेंस में डेयर डेविल के कपड़ों पे नजर डालोगे, तो ये इसके सीजन थ है डिफेंडर्स के सूट से भी मैच नहीं करते। ये ब्लैक कलर के पैचेज हैं, जबकि यहां पर इन लोगों ने ब्लैक कलर के पैचेज को रिप्लेस कर लिया है रेड कलर के पैचेज से। तो ये वाला डेयर डेविल, हालांकि एमसीयू में हमें पीछे दिखाया गया है, लेकिन फिर भी

मतलब डेयर डेविल के तीनों सीजन में जो कुछ भी हुआ, वो ये वाला डेयर डेविल ऑलरेडी देख चुका है। और इसी वजह से हम इसकी फाइटिंग टेक्निक्स को काफी ज्यादा इंप्रूव फील कर सकते हैं। मतलब सीजन वन टू और थ्री जो हमने शी हल्क में देखा था, क्योंकि वहां पे ये नेक्स्ट लेवल की कलाबाजियां खा रहा था। तो उस लेवल तक पहुंचने में इसको अभी भी चार पांच साल बाकी हैं। या ये वाली डिटेलिंग मेरे को काफी अच्छी लगी कि इस वाले डेयर डेविल की स्किल्स एक्चुअली में

 

Hakai was Also Seen | हकाई भी देखने को मिला

हमने हकाई के शो में देखा था। मतलब माया जाती है, विल्सन फिस को उड़ा देती है, लेकिन वो मरता नहीं है। पर उसको लगता है कि वो निपट चुका है। और उसको वहीं छोड़ कर के वो पहुंच जाती है अपने गांव ओकलाहोमा में। और जैसे-जैसे वो जाती है, वहां पर हमको कई सारे ईस्टर एग्स धीरे-धीरे देखने को मिलते हैं। जैसे कि आयरन रिंग्स मार्शल आर्ट्स। तो ये मुझे लगता है कि शंज को लेकर एक ईस्टर एग हो सकता है। क्योंकि आयरन रिंग्स और मार्शल आर्ट्स।

फिर इसके बाद ब्लैक क्रॉस किड्स जो पूरे के पूरे सीजन भर हमको दिखाए गए हैं, तो ये ब्लैक क्रो स्केट्स हो सकता है। कि मार्वल के सुपर हीरो जैसी ब्लैक क्रो को लेकर एक ईस्टर एग हो। जो कि मार्वल कॉमिक्स में एजिस्ट करने वाला नेटिव अमेरिकन सुपर हीरो था। इसकी अपीयरेंस बहुत ज्यादा तो नहीं रही, लेकिन इसने कई बार स्पाइडरमैन, कैप्टन अमेरिका वगैरह की मदद की है। और अगर इनकी पावर्स के बारे में बात की जाए, तो ये कई बार क्रो में ट्रांसफॉर्म हो सकता था।

कई बार लाइटनिंग में। और इसके अलावा इसके पास फॉग का इस्तेमाल करके अपने एनिमी को मेसमराइज करने की पावर थी। लेकिन धीरे-धीरे करके जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है, हमको पता चलता है कि माया जो है अपने गांव में एकदम प्रॉपर इंटेंशन से नहीं आई है। उसका काम अभी भी जारी है। वो किंग पिन की जगह लेकर क्वीन पिन बनना चाहती है। लेकिन ऐसा होगा कैसे? क्योंकि किंग पिन तो अभी भी जिंदा है। क्योंकि इस एपिसोड के अंत में हमको पता चलता है कि वो बच चुके हैं। और ये चीज हम लोगों ने पहले ही हकाई के फाइनल में प्रिडिक्ट भी कर ली थी।

Similar Posts