Fighter Trailer Review in Hindi | फाइटर ट्रेलर रिव्यू हिंदी में
Hrithik Roshan’s Team Air Dragons | रितिक रोशन की टीम एयर ड्रैगंस
ट्रेलर का सबसे पहला शॉट एक फाइटर प्लेन से खुलता है। ये सुको 30 है, जो भारत ने रूस से खरीदा था। इस पिक्चर में हमको इसी फाइटर प्लेन को मल्टीपल बार देखने को मिलेगा। क्योंकि रितिक रोशन की टीम एयर ड्रैगंस है, जो इन्हीं फाइटर प्लेन्स का इस्तेमाल करती है।
इसके बाद हमको वही कैरेक्टर्स के इंट्रोडक्शन देखने को मिलते हैं। जैसे कि पैटी मिनी, जय मिनी, जो स्क्वाड्रन लीडर्स हैं। और अनिल कपूर का कैरेक्टर, जो ग्रुप कैप्टन है। आगे हमको बताया जाता है कि ये सब के सब इंडियन फोर्स की अलग-अलग जगहों को बिलोंग करते थे, जिन्हें उठाकर एक क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है।
A Wing on the Uniform | यूनिफॉर्म पे एक विंग
लेकिन इसके तुरंत बाद एक और बढ़िया सी डिटेल नोटिस होती है कि इनकी पूरी टीम में जो बशीर खान का कैरेक्टर है, वो पायलट नहीं है। क्योंकि अगर आप उनकी यूनिफॉर्म को नोटिस करोगे, तो यहां पे दो विंग्स नहीं, बल्कि एक विंग बना हुआ है। और जिसके भी यूनिफॉर्म पे एक विंग बना होता है, वो प्लेन नहीं उड़ा सकता। वो इंजीनियर होगा, गनर होगा, या दूसरे काम के लिए जिम्मेदार होगा।
ट्रेलर का फन वाला पार्ट बस यहीं तक था। क्योंकि इसके बाद ये पूरा ट्रेलर एक सीरियस टोन को पकड़ लेता है। क्योंकि हमें वो पुलवामा का अटैक देखने को मिलता है, जिसमें हमारे देश के 40 से ज्यादा जवानों ने अपनी जानें खोई थी। ये पूरा का पूरा शॉट देखने में काफी मॉर्ब फील होता है। क्योंकि यहां पे हम सारे के सारे जवानों की बॉडीज देख सकते हैं।
Hrithik’s Team does not Attack | ऋतिक की टीम अटैक नहीं करते
पीएम के ऑर्डर पे ऋतिक अपने सुको 30 को तैयार करते हैं और निकल पड़ते हैं अटैक करने के लिए। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि जो बालाकोट का अटैक था वो रात में हुआ था। और इस ट्रेलर में एक शॉट है जो शायद उस अटैक को दिखा भी रहा है। और अगर आप नोटिस करोगे तो ऋतिक और उसके पूरे एयर ड्रैगंस की जो स्क्वाड है, वो इस अटैक को एग्जीक्यूट नहीं करते बल्कि शायद उनको तेजस से एग्जीक्यूट किया जाता है। तो ये लोग किसी और मिशन के लिए जा रहे हैं।
जहां पर जब ये लोग पहुंचते हैं तो इनका सामना होता है वही पाकिस्तानी आर्मी के F-16 फाल्कन से। और यहां पे कुछ अच्छी क्वालिटी की डॉग फाइटिंग देखने को मिलती है। पूरी की पूरी सीजीआई से बनाई गई है, लेकिन ये actually अच्छी लगती है। जो टीजर में हमको सीजीआई देखने को मिला था, ये वाला उससे और भी ज्यादा इंप्रूव्ड फील होता है।
Villain’s Entry | विलन की एंट्री होती है
लेकिन फिर इसके बाद इस मूवी के विलन की एंट्री होती है। जो मुझे काफी इंटरेस्टिंग टेक लगता है। क्योंकि इस बंदे को पहले कभी कहीं देखा नहीं था। और जैसे हम लोग टॉप गन टाइप की मूवीज देख चुके हो तो वहां पर एक पर्टिकुलर कैरेक्टर विलन नहीं होता है। वहां पर वो लोग ये चीज तक छुपाते हैं कि वो कहां पर अटैक करने जा रहे हैं। तो एक कैरेक्टर तो छोड़ ही दो। लेकिन इन लोगों ने यहां पर एक काफी इंटरेस्टिंग टेक लिया है कि एक कैरेक्टर को विलन बनाया है। और अगर आप सोच रहे हो कि ये बंदा कौन है तो इन एक्टर का नाम है रिशब शने जिन्होंने काफी अच्छी खासी बॉडी बना रखी है।
लेकिन फिर यहां से ये लोग एक अलग ट्रेजेक्ट्री पे मूव कर जाते हैं, मसाला वसाला ऐड कर देते हैं क्योंकि पाकिस्तान वाले F-16 फाल्कन को भेज देते हैं इंडिया पर अटैक करने के लिए। देन वी सी अ फ्लैशबैक सीक्वेंस जहां पर रितिक रोशन किसी एक कैरेक्टर को गन शूट करना सिखा रहे हैं ट्रेनिंग रेनिंग के टाइम पे और ये चीज काफी हद तक एक्यूरेट है क्योंकि जब ट्रेनिंग होती है तो इसी तरह की बंदूकें प्रोवाइड करी जाती है। लेकिन फिर हमको वही सैड सीक्वेंस दिखाई जाती है, जो हमने टीजर में भी देखी थी, किसी एक कैरेक्टर की डेथ हो चुकी है और ऋतिक के कैरेक्टर के पास इतने सारे सर्विस मेडल्स हैं तो इससे हम ये भी अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बंदे के पास एक्सपीरियंस भी बहुत तगड़ा होगा।
Rescue Missions are Carried Out | रेस्क्यू मिशन चालये जाते है
लेकिन फिर हम एक कैरेक्टर को और भी देखते हैं जो पाकिस्तानी आर्मी के वहां पर फंसा हुआ है और जय हिंद जय हिंद चिल्ला रहा है। और यहां पर मैं ट्रेलर के कट की तारीफ करना चाहूंगा कि मल्टीपल कैरेक्टर्स जब जय हिंद बोल रहे हैं उसी सेम टाइम पर उनको एक साथ दिखाया गया है। और अच्छा कनेक्ट करती है तो मजा आता है सुनने में। तो हो सकता है कि जो कैरेक्टर पकड़ा गया, ये उसको छुड़ाने के लिए कोई रेस्क्यू मिशन टाइप का हो और शायद ये चीज हमारे अभिनंदन वर्धमान वाली कहानी से भी इंस्पायर्ड हो सकती है।
फिर इसके बाद वाला शॉर्ट काफी इंटरेस्टिंग है क्योंकि हम लोग कुछ लोगों को एक प्लेन से जंप करता हुआ देख सकते हैं जो कि ग्राउंड पे लैंड करने के बाद एक मिशन को कैरी आउट करने की कोशिश कर रहे हैं। और इसके बाद हमें अच्छा खासा हैंड टू हैंड कॉम्बैट देखने को मिलता है जहां पर रितिक रोशन और उनकी टीम भी पहुंच जाती है और यहां पे हमारे विलन भाई साहब भी मौजूद हैं जो बंदूक लेकर आ चुके हैं। और यहां पे अनिल कपूर का कैरेक्टर भी मौजूद है जो बढ़िया बंदूक चला रहा है साथ में इनका फ्लैंकर माफिया वाला पैच भी अच्छा लग रहा है।
आखिरी में हमको मूवी का एक शॉट और दिखाया जाता है जिसमें रितिक रोशन जंप करने की कोशिश कर रहे हैं हेलीकॉप्टर के ऊपर और ये लीच जैसा चिपकू आदमी उनका पैर पकड़ के उनके पीछे जंप कर रहा है। ये था फाइटर का ट्रेलर।