The Beekeeper Review in Hindi | द बीकीपर रिव्यू हिंदी में
जेसन स्टैटम कुछ ऐसे स्टेप्स पर चलते हैं, जहां पर वह एक ऐसे आदमी का खात्मा करना चाहते हैं, जिसको लगता है कि उसे कोई भी टच नहीं कर सकता। स्टोरी फोकस करती है जेसन स्टैटम पर, जिन्होंने मूवी में एडम क्ले का काम किया है।
ये एक बी कीपर है, बड़ी शांति से ये अपनी जिंदगी बिता रहे होते हैं। इनकी कली के लॉयज पार्कर के साथ, जब इनके साथ ऑनलाइन बेवकूफ बना दिया जाता है, और यह सुसा इड कर लेती हैं, और भैया, फिर क्या था? स्टैटम, बदला लेने के लिए, अपने बीहाइव से बाहर आ जाते हैं, और सबको इनकी हकीकत पता चल जाती है कि ये कोई बी कीपर नहीं, ये तो खतरनाक असिन है।
स्टैटम किस ब्रूटल तरीके से अपना बदला लेते हैं, वन लाइनर्स देते हुए, कुछ इसी स्टोरी को एक्सप्लोर करती है यह , फुली एंटरटेन करके, जिसका नाम है द बी कीपर।
Specially Selects two people | दो लोगों का चयन करता है
द बी कीपर की प्री स्क्रीनिंग हुई इंडिया में 17 जनवरी 2024 को, और ये सब जगह रिलीज हुई। इंडिया में 19 जनवरी 2024 को, ये सिर्फ इसकी ओरिजिनल इंग्लिश लैंग्वेज में ही मौजूद है, हिंदी में डब नहीं की गई। 1 घंटा 45 मिनट की है, फुल्ली एक्शन पैक्ड है, और फुल्ली एंटरटेनिंग है।
बीकीपर पहली मूवी है जो कि ली गल तरीके से नहीं, बल्कि ब्रू टल तरीके से क्राइम को सॉल्व करती है, या यूं कहे, खत्म ही कर देती है, और वो क्रा इम आजकल बहुत ज्यादा ही बढ़ रहा है।
जो कि स्पेशली दो लोगों को टारगेट करता है, एक तो बूढ़े, और दूसरा जो बहुत ही जवान, या फिर बहुत ही यंग हो।
Something Looks Similar | कुछ जानी पहचानी
बेवाकू तो कई तरीके से बनाया जाता हैं, मगर सबसे ज्यादा बेवकूफ बनाया जाता है उसमें, जिसमें आप कॉल रिसीव करते हैं, जिस पर यह फोकस करती है। बहुत लोगों को यह जॉन विक फ्रेंचाइजी लगेगी, क्योंकि इसमें भी एक सीक्रेट ऑर्गेनाइज द बी कीपर्स नाम की होती है, जिनका काम लोगों को खत्म करना होता है, ठीक जैसे जॉन विक में हमने देखा था।
बट ये थोड़ा अलग है उससे, और अनफॉर्चूनेटली, स्पॉइलर्स की वजह से, नहीं बता सकता, इस मूवी को देखते वक्त। इसमें मौजूद एक्शन को देखते वक्त, मुझे इनकी मूवी रैथ ऑफ मैन, जो कि 2021 में आई थी, उसकी याद आ गई, जो कि इसी मूवी की तरह ही बहुत ब्रूटल थी।
अगर आपने नहीं देखा है, तो जरूर देखिए, मस्ट वॉच है। मूवी में आपको जॉन विक की स्टोरी, और उसके टाइप का एक्शन मिलेगा। कहीं ना कहीं, मूवी आपको डाय हार्ड मूवी की भी याद दिला देगी, बट एक बहुत सी सिंपल चीज थी, जो कि जॉन विक में थी, और इसमें नहीं है, वो यह कि जॉन विक में एक सेट ऑफ रूल्स थे, इसमें नहीं थे। मूवी पूरी तरीके से क्रेजी है, और क्रेजी एक्शन है।
जितने भी एक्शन है, सरप्राइजिंग है, और अनएक्सपेक्टेड है, और लास्ट में जो हैंड टू हैंड कमबैक था, वो देखकर तो भैया, मजा आ गया।
Sent The Whole Team | पूरी टीम भेज दी
बता दिया जाता है कि भैया, स्टैटम को किलिंग स्प्री पर जाने के लिए एक रीजन चाहिए, और वो रीजन हमने इनको दे दिया। अब आप सिट बैक कीजिए, और रिलैक्स कीजिए, और ढेर सारा एक्शन देखो। हमारा मूवी में, ऑफकोर्स, कुछ लूप होल्स भी है, जैसे कि पुलिस ऑफिसर्स, ऐसा लग रहा था कि वो बस नाम के लिए थे।
सबको चीजें पता होती हैं, इन बी कीपर्स के बारे में, लेकिन कोई कुछ करता नहीं। लेकिन अगले ही पल, स्वाट की पूरी टीम भेज दी जाती है, इनका खात्मा करने के लिए, और स्टैटम भैया, मतलब सीधा स्वाट के पास में आके बोलते हैं कि भैया, देखो, पीछे का दरवाजा मुझे नहीं मिला, तो मुझे फ्रंट में आपके सामने से ही अंदर धर जाना होगा, और आप मुझे रोकोगे, तो प्लीज रोकना मत, क्योंकि अगर रोक दिया ना, तो आपके साथ में जो भी होगा ना, वो आपकी मर्जी।
और अगले पल, आप देखते हैं कि पूरी स्वाट की टीम, वहां पर, ढेर हो जाती है।